गुवाहाटी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के एक एसी डिब्बे में आग लग गयी लेकिन समय रहते इसका पता चल गया और इस पर काबू पा लिया गया.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से पहले बुधवार की रात 10 बजे के करीब दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी की वातानुकूलित बोगी में आग लग गयी.
उन्होंने बताया कि रात्रि करीब नौ बजकर 47 मिनट पर जैसे ही ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, ट्रेन के एक गार्ड ने बोगी के समीप आग की लपटें देखीं जिसके बाद उसने स्टेशन मास्टर और ट्रेन चालक को इसकी सूचना दी जिन्होंने इसके बाद ट्रेन रोक दी.
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ट्रेन के पहिए से ब्रेक के रगड़ खाने के कारण आग लगी.
रेलगाड़ी की गड़बड़ी ठीक करने के बाद इसे गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया.
रेलवे के अधिकारी अशोक नेगी ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है.