scorecardresearch
 

मुंबई: मंत्रालय बिल्डिंग में भीषण आग, छठी मंजिल से मिले 2 शव

महाराष्ट्र के मंत्रालय में गुरुवार को लगी आग में छठी मंजिल से 2 शव मिले हैं. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये शव किनके हैं. जबकि इमारत की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement
X
मंत्रालय की बिल्डिंग में भीषण आग
मंत्रालय की बिल्डिंग में भीषण आग

महाराष्ट्र के मंत्रालय में गुरुवार को लगी आग में छठी मंजिल से 2 शव मिले हैं. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये शव किनके हैं. जबकि इमारत की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement

इससे पहले इस आग में 16 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी. जबकि अधिकारियों ने बताया था कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया है जबकि आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है.

राज्य के मुख्य सचिव जे.के. बैंठिया ने कहा कि सात मंजिला इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘अंदर कोई भी नहीं है.’ संवाददाता सम्मेलन में कुछ मंत्री भी उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन में उस वक्त हंगामेदार स्थिति उत्पन्न हो गई जब कुछ पत्रकारों एवं सचिवालय के कर्मचारियों ने मंत्रियों से जानना चाहा कि उच्च सुरक्षा वाले परिसर में आखिर आग इतनी तेजी से कैसे फैली?

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कार्यालय भी आग की चपेट में था. यहां पहुंचने पर उन्होंने हालांकि पत्रकारों से दूरी रखी. इस मंजिल पर राज्य के कई मंत्रियों के भी कार्यालय हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे सात मंजिली इस इमारत के चौथी मंजिल में आग लग गई, जिसपर काबू पाने के लिए दो दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन काबू करने के लिए लगे हुए हैं.

बचाव दल ने इमारत में फंसे लोगों को छत पर जमा होने के लिए निवेदन किया था ताकि नौसेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें निकाला जा सके. मुम्बई पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की देखरेख में नौसेना कमांडो बचाव कार्य में लगे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस अग्निकांड से बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण कागजात खाक हो गए.

एक व्यक्ति ने कहा, ‘मैं पानी की पाइप से नीचे उतरा. कई अन्य लोगों ने भी पाइपों एवं बिजली के मोटे तारों की सहायता से अपनी जान बचाई है.’

आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement