राजभवन परिसर स्थित कान्हा गेस्ट हाउस में मंगलवार रात अचानक लगी आग में गेस्ट हाउस लगभग पूरी तरह जल गया.
राजभवन सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए काम आने वाले कान्हा गेस्ट हाउस में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
आग लगने की घटना के तुरंत बाद आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों ने देर रात आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गेस्ट हाउस में रखा सामान लगभग पूरी तरह जल चुका था.
फिलहाल इस मामले में किसी तरह की जनहानि के समाचार नहीं हैं.