उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जे.के.जूट मिल में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये की मशीनें और कच्चा माल जलकर खाक हो गया. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. कानपुर शहर के शीशामऊ इलाके स्थित जे.के.मिल के एक हिस्से में शनिवार देर रात आग लग गई. मौके पर भारी मात्रा में जूट होने के कारण आग फैलती चली गई और बाद में विकराल रूप धारण कर लिया.
कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी(सीएफओ) शिव दर्श ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दमकल की 15 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया जिन्होंने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को दोपहर आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग लगभग पूरी तरह से बुझा ली गई है.
उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मिल में कुछ ही मजदूर थे और जब उन्हें आग लगने की जानकारी लगी तो सुरक्षित बाहर निकल आए. आग से कई मशीनें और बड़ी मात्रा में कच्चा माल जलकर राख हो गया.
दर्श ने कहा कि आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है.