दिल्ली के अजमेरी गेट के एक गोदाम में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम की ऊपरी मंजिल में दो परिवार रह रहे थे. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त वहां कुल छह लोग थे, जिनमें दो बच्चों, एक महिला और एक अन्य शख्स की मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने एक महिला और एक शख्स को बचा लिया है.