राजधानी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास झुग्गियों में आग लग गई है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है.
अस्पताल के पास झुग्गियों में आग शुक्रवार सुबह को लगी. आग से हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल सका है.
गौरतलब है की इन दिनों भारत के कई भागों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं अचानक बढ़ जाती हैं. गुरुवार को मुंबई स्थित मंत्रालय में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अहम फाइलें जलकर राख हो गई थीं.
इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में खरबंदा मार्केट में भी बीती रात डेढ़ बजे भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये का माल खाक हो गया. आग में जलकर एक महिला की मौत हो गई.