दिल्ली के नंदनगरी में एक कम्युनिटी सेंटर में भयंकर आग लग गई, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में करीब 50 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.
देखें भयंकर आगजनी की तस्वीरें...
अग्निकांड रविवार रात पूर्वी दिल्ली के एक कम्युनिटी सेंटर में हुआ. जिस समय आग लगी, उस समय कम्युनिटी सेंटर में किन्नरों का एक कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें करीब 5000 लोग जमा थे.
पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ. आग ने थोड़ी ही देर में पूरे टेंट को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल की 11 गाडि़यों ने आग पर काबू पा लिया. एहतियात के तौर पर पूरे इलाके की बिजली काट दी गई.
आग को बुझाने में आसपास के लोगों ने भी मदद की. रास्ते संकरे होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को हादसे वाली जगह पहुंचने में खासी दिक्कत हुई.
दमकल विभाग के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने आगजनी की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बहरहाल, आग से जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.