पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग सोमवार दोपहर लगी, लेकिन 18 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग धनसेरी पेट्रोकेमिकल कंपनी के गोदाम में लगी है, जिसमें भारी मात्रा में पेट्रोलियम डस्ट रखी हुई है. इस डस्ट को प्लास्टिक बनाने के काम में लाया जाता है. जापान से मंगाए गए डस्ट में आग लगने से करीब 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब दर्जन भर दमकल गाड़ियां लगातार मशक्कत कर रही हैं, लेकिन आग पर अबतक काबू नहीं पाया जा सका है. आग आसपास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में न ले ले, इस डर से उन्हें बंद कर दिया गया है.