कोलकाता के 190 बिस्तर वाले वातनुकूलित सात मंजिला एएमआरआई निजी अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग जाने पर दम घुटने से 84 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर रोगी हैं.
देखें कोलकाता के निजी अस्पताल में कैसे लगी भयंकर आग
अग्निशमन सेवा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने संवाददाताओं को बताया, ‘अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई.’ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया स्थित अस्पताल के बोर्ड में शामिल उद्योगपति एसके मोदी और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें हत्या, लापरवाही बरतने और अन्य आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवाजी घोष ने बताया कि दक्षिण कोलकाता स्थित 190 बिस्तर वाले एएमआरआई अस्पताल में इस हादसे में कुल 84 लोगों की मौत हुई है. इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक और कांग्रेस के दो नेता, कांग्रेस कमिटी के पूर्व सदस्य अजय घोषाल और हावड़ा जिले के श्यामपुर के पूर्व विधायक शिशिर सेन शामिल हैं. इलाज के लिए दोनों लोगों को यहां भर्ती कराया गया था.
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि अस्पताल के अतिरिक्त भवन को तड़के साढ़े तीन बजे स्थानीय लोगों ने आग की गिरफ्त में देखा, जिसके बाद वे द्वार की ओर दौड़े. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया. इसके बाद आग तेजी से फैल गई.
उद्योगपति एसके तोदी के अलावा आरएस गोयनका, रवि गोयनका, मनीष गोयनका, प्रशांत गोयनका और दयानंदर अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अस्पताल के बोर्ड में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगी. इतनी मौतों के जिम्मेदार लोगों से गंभीरता से निपटा जाएगा.’ ममता ने बताया कि अस्पताल को सितंबर में उसके बेसमेंट के बारे में चेतावनी दी गई थी और उसने इसका पालन करने का वचन तक दिया था लेकिन ऐसा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि अस्पताल को बंद कर दिया गया है और राहत कार्य पूरा होने के बाद इसे कोलकाता नगर निगम सील कर देगा.
राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर तीन-तीन लाख रुपया देने की घोषणा की है और जरूरत के मुताबिक रोजगार देने का भी वादा किया है.
वहीं, एएमआरआई अस्पताल ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर पांच-पांच लाख रुपया देने तथा घायलों का अस्पताल में मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है. साथ ही, उन सभी लोगों से बकाया राशि नहीं ली जाएगी, जो इस हादसे के वक्त अस्पताल में भर्ती थे.