बिहार के मुंगेर जिले में मुफसिल थाना के अन्तर्गत मय गांव में अंगीठी से शनिवार तड़के 25 घरों में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलसकर मरे हैं.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सत्तो यादव नामक ग्रामीण के घर पर अंगीठी से आग लगने के कारण उसके परिवार के पांच सदस्यों की झुलस कर मौत हो गयी. मृतकों में तीन बच्चे और दो व्यस्क हैं. जब यह घटना हुई तब सत्तो का परिवार सो रहा था.
कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास फूस से बने करीब 25 मकान जल गए. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.