मुंबई के तट पर एंटीगा एवं बारबूडा के ध्वज लगे व्यावसायिक जहाज पर भीषण आग लग गई.
तटरक्षक बल के सूत्रों ने कहा कि एमवी एम्सटर्डम ब्रिज जहाज दक्षिण मुंबई के प्रांग्स रीफ लाइटहाउस के चार नौटिकल मील की दूरी पर था और वह खतरनाक सामग्री ले जा रहा था.
सूत्रों के मुताबिक तटरक्षक बल के ऑपरेशन कक्ष को शाम सवा पांच आग की सूचना पोत के कप्तान की तरफ से मिली. समझा जाता है कि जहाज के क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.