शहर के थाना सैंया क्षेत्र के अंतर्गत इरादत नगर के इनायतपुर में एक पेट्रोल पम्प पर करीब मामूली विवाद को लेकर हंगामा होने के बाद ग्रामीणों ने पथराव और गोलीबारी की, जिससे पेट्रोल पम्प के तीन कर्मचारी घायल हो गये.
खेरागढ़ क्षेत्राधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि देवरी रोड स्थित इनायतपुर के पास जय दुर्गे फिलिंग स्टेशन है. करौंधना गांव के चार युवक दो मोटरसाइकिलों से वहां पेट्रोल लेने पहुंचे. पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मचारी दिलीप सिंह ने पेट्रोल भरने से मना करते हुए कहा कि मशीन खराब है.
कुमार के अनुसार, इस पर युवकों से सिंह की कहासुनी हो गई. युवकों ने अपने गांव से दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीणों ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों पर पथराव तथा गोलीबारी की जिससे कर्मचारी दिलीप, नीलेश और हरवेश घायल हो गये. हमलावर पेट्रोल पम्प से पचास हजार रूपये नगद भी ले गये.
सूचना मिलने पर सैंया और खेरागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए आगरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.