पूर्वोत्तर दिल्ली के एक रिहाइशी परिसर में चार लोगों ने कथित रूप से जमकर गोलीबारी की, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इससे पहले स्थानीय लोगों ने एक आपराधिक गिरोह के सरगना को उसके ‘‘आपराधिक गतिविधियों’’ को परिसर के अंदर अंजाम देने से रोक दिया था.
सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. नवीन शहादरा के एल ब्लॉक में शनिवार रात यह घटना हुई. इस घटना में चार कारें क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लोग वहां से फरार हो गए.