बगैर स्क्रीन के 1976 में बना कुछ बेढंगे डिजाइन से आज के आईपैड का मुकाबला तो नहीं हो सकता लेकिन एपल के पहले कंप्यूटर की नीलामी 1,80,000 डालर में हो सकती है.
न्यूयार्क में सूदबायज 15 जून को कंप्यूटर इतिहास के इस नायाब नमूने की नीलामी होगी जो अभी भी काम करता है.
एपल के सह संस्थापक स्टीव वोज्नियेक एपल-1 कंप्यूटर का डिजाइन तैयार किया था और हाथ से बनाया था जबकि इसका विपणन स्टीव जाब्स ने किया था. नीलामी कंपनी सूदबायज ने इस कंप्यूटर को नायाब बताया है.
सूदबायज ने कहा कि पहले बने-बनाए पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर एपल-1 ने नए दौर का संकेत दिया जिसमें कंप्यूटर की सुविधा आम आदमी के लिए उपलब्ध हुई. जुलाई 1976 में पहली बार यह कंप्यूटर 666.66 डालर में बिका था.