देश, दुनिया, कारोबार, खेल और अन्य खबरों को एक धागे में पिरो कर हम आपके सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं. दिन की बड़ी छोटी खबरों को जानने के लिए नीचे पढ़ें:
8:34PM: शिमला: लिफ्ट में ढाई घंटे से फंसे हैं 13 लोग.
7:16PM: बारबाडोस: दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी.
5:28PM: लखनऊ: पत्रकार से बदसलूकी मामले में मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी को नोटिस भेजा.
5:27PM: अब हर हफ्ते संपादकों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
4:32 PM: हसन अली और तपुरिया की जमानत पर 1 जुलाई को होगा फैसला.
4:31 PM: मुंबई सेशन कोर्ट हसन अली की जमानत पर 1 जुलाई को करेगा फैसला.
4:09 PM: पंचकुला रेप केस में दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड.
3:20 PM:छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के शवों को कूड़े के ट्रक में लाया गया.
3:00 PM: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला की रिपोर्ट पेश नहीं कर पाएं पीएसी अध्यक्ष जोशी
2:00 PM: लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक खत्म, कानूनी मसले पर सलाह लेंगे जोशी
12:40PM:दिल्ली: जिम में महिला से बलात्कार करने वाले ट्रेनर गिरफ्तार
12:20AM:पंचकूला: सेक्टर 6 में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, 2 आरोपी गिरफ्तार
12:10AM: छत्तीसगढ़: बारिश से शेड गिरा, 12 लोगों की मौत और 26 घायल
11:50AM:पतंजलि योगपीठ ने दीवार गिराई, योगग्राम की विवादित जमीन छोड़ी
11:40AM: सत्य साईं के ट्रस्टी श्रीनिवासन ने कहा, श्रद्धालुओं के थें 35 लाख रुपये
11:30AM:वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि, आर्थिक सुधारों के लिये कदम बढ़ा रहा है भारत
11:20AM: 35 लाख रुपये पर सत्य साईं ट्रस्ट की सफाई, ट्रस्टी श्रीनिवासन ने कहा है कि महासमाधि के लिए जुटाए गए थे रुपये.
11:04AM: वित्त मंत्रालय में जासूसी का मामलाः आईबी ने दोबारा शुरू की जांच
10:34AM: बिग बॉस 5 के होस्ट होंगे संजय दत्त
10:33AM: सिंगूर केस: टाटा मोटर्स ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की
10:32AM: दिल्ली: जिम में लड़की के साथ बलात्कार, मैनेजर और ट्रेनर गिरफ्तार
10:20AM: पतंजलि योगपीठ ने योगग्राम की विवादित जमीन छोड़ दी है. योगपीठ ने इस मामले में लैंड एक्सचेंज की अर्जी दायर की है. कुल 43 बीखे जमीन पर विकाद चल रहा था. योगपीठ ने साथ ही इस जमीन पर निर्मित दीवार को ढहा दिया है.
10:10AM: ग्रेटर नोएडा में बोराकी स्टेशन के समीप गोरखधाम एक्सप्रेस की बस से टक्कर हो गई है. यह हादसा एक रेलवे क्रासिंग पर हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है.
09:55AM: अनुष्का शर्मा से फिर होगी पूछताछ, आयकर विभाग करेगा पूछताछ.
09:35AM: मुंबई के कांदिवली के लोखंडवाला में एक 35 वर्षीय महिला 19वीं मंजिल केस कूद गई. ऊंचाई से गिरने से महिला की मौत मौके पर ही हो गई. इस मामले में पुलिस को खुदकुशी की आशंका जताई है. हालांकि, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तफ्तीश जारी है.
09:15AM: श्री अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई. श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह पांच बजे जम्मू से रवाना हो गया. ये श्रद्धालु बालताल के रास्ते अमरनाथ पहुंचेंगे और 29 जून को पहला दर्शन करेंगे.
09:00AM: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुक कजाकिस्तान में कल शुरू होने वाली इस्लामी देशों के संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लेंगे.
08:45AM: युवक कांग्रेस के पूर्व नेता ने राहुल गांधी पर अपने विश्वसनीय लोगों पर निर्भर रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण पार्टी की छात्र एवं युवा इकाई गड़बड़ी से ग्रस्त हो गई है. राहुल पर यह आरोप केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, अंडमान और लक्षद्वीप युवक कांग्रेस महासचिव होने का दावा करने वाले चामला किरण कुमार ने लगाया है.
08:30AM: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में 2 ड्रोन हमलों में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गये.
08:15AM: धमाकेदार बल्लेबाजी से एकदिवसीय क्रिकेट में नयी क्रांति लाने वाले सनथ जयसूर्या के 22 साल का स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय कैरियर आज लंदन में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के साथ ही ठहर जाएगा.
08:00AM: छह बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पहले सेट में मिली हार से उबरते हुए रूस के मिखाइल योउझनी को 6-7 (5-7), 6-3, 6-3, 6-3 से मात देकर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
07:45AM: औरंगाबाद में राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपी) के 24 वर्षीय एक जवान ने कथित तौर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
07:30AM: दिल्ली विश्वविद्यालय में जाली प्रमाणपत्र गिरोह पर चिंता जताते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार आगामी मानसून सत्र में जाली प्रमाणपत्र की समस्या से निपटने के लिए नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी बिल 2011 संसद में पेश करेगी.
07:15AM: रसोई गैस और ईंधन की कीमतों में की गई वृद्धि से आम आदमी को राहत देने की दिशा में अन्य राज्यों के साथ प्रयासों में शामिल होते हुए दिल्ली सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को 40 रुपये सस्ता रसोई गैस देने का फैसला किया है. वहीं, डीजल पर प्रति लीटर कीमत सबके लिए 37 पैसे घटा दी गई.
07:00AM: वर्तमान चैंपियन राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 7-6 (8-6), 3-6, 7-6 (7-4), 6-4 से मात देकर विबंलडन के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल का रास्ता तय करने के लिये क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल का मुकाबला अमेरिका के मार्डी फिश से होगा.