अशांत लीबिया में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान रविवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. इस विमान से कुल 237 भारतीय वापस लौटे हैं. इसके साथ ही अशांत लीबिया से लौटने वाले भारतीयों की संख्या 528 हो गई है.
एयरबस 330 ने भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे लीबिया की राजधानी त्रिपोली से नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. त्रिपोली से 291 भारतीयों का पहला जत्था बीती देर रात नई दिल्ली पहुंचा था.
विमान के टी-2 अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंचने के दौरान वहां विदेश मामलों के राज्यमंत्री ई अहमद, विदेश सचिव निरुपमा राव और केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत 12 प्रदेशों के अधिकारी मौजूद थे. इन यात्रियों की मदद के लिए हवाईअड्डे पर विदेश मंत्रालय और अप्रवासी मामलों के मंत्रालय के अधिकारी भी आए थे.
अधिकारियों ने बताया कि लीबिया में अपनी इकाई संचालित करने वाले 15 व्यावसायिक घरानों के प्रतिनिधियों को भी इन भारतीयों की मदद करने के लिए कहा गया था. इनकी मदद के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों और टैक्सियों की भी व्यवस्था की गई थी.{mospagebreak}
लीबिया में अनुमानत: 18,000 भारतीय रहते हैं. वहां से आने वाले यात्रियों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने टर्मिनल 2 पर आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं.
टर्मिनल में टेलीफोन की सुविधा, रेलवे आरक्षण के लिए काउंटर और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए विमानों में आरक्षण की सुविधा टर्मिनल पर ही मुहैया कराई गई है. गृहयुद्ध से जूझ रहे देश से लौटे लोगों की चिकित्सीय मदद के लिए चिकित्सकों की भी व्यवस्था की गई है.