चीन में शोधकर्ताओं ने टी रेक्स परिवार के एक ऐसे डायनासोर के अवशेष मिलने का दावा किया है, जिसके सिर्फ एक पंजा हुआ करता था.
इसे ‘लिन्हेनिकस मोनोडैक्टिलस’ नाम दिया गया है. चीन की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी में इस जीव के बारे में पता लगाया गया है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह याडयनासोर लगभग तीन फुट का रहा होगा.
इस शोध में शामिल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के माइकल पिटमैन ने कहा, ‘त्रिपदीय जीवों में देखा गया है कि उनके तीन पंजे होते हैं. परंतु ऐसा पहली बार है कि एक पंजे वाले डायनासोर के बारे में पता चला है.’