बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बांका के बौंसी प्रखंड स्थित राज्य का निजी क्षेत्र का पहला ताप बिजली संयंत्र अप्रैल 2014 से उत्पादन करने लगेगा.
जी ए एस इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड द्वारा स्थापित संयंत्र के प्रथम यूनिट से 670 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी को 2004 में ही झारखंड में एक कोल ब्लॉक आवंटन हो चुका है.
निजी कंपनी की ओर से 14764 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य है जिसमें से 2077 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.
मोदी ने बीते दिनों बांका जाकर वहां बिजली संयंत्र सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की थी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को बिहार के साथ भेदभाव समाप्त कर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनियों द्वारा उत्पादित बिजली में 50 फीसदी हिस्सा देना चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, राज्य के साथ बरते जा रहे भेदभाव के खिलाफ और कोल लिंकेज देने से केंद्र के इनकार को लेकर भाजपा भी पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली निकालेगी. इस रैली को लेकर विचार चल रहा है.