scorecardresearch
 

मछलियां भी सोती हैं अपनी खास 'मच्छरदानी' में

क्या आप जानते हैं कि केवल हमलोगों को ही मच्छरदानी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि मछली भी ऐसा करती है. जी हां, वैज्ञानिकों ने यह बात कही है.

Advertisement
X

क्या आप जानते हैं कि केवल हमलोगों को ही मच्छरदानी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि मछली भी ऐसा करती है. जी हां, वैज्ञानिकों ने यह बात कही है.

Advertisement

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के एलेक्जेंडर ग्रूटर की अगुवाई वाले वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि मछली जब सोती है तब परजीवी से बचने के लिए मच्छरदानी की भांति म्यूकस कोकुन बना लेती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि मछली से संबंधित अधिकतर निर्देश-पुस्तकों एवं जीवविज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में यह अवधारणा व्यक्त की गयी है कि म्यूकस कोकुन मछलियों को रात में शिकार करने वाले अन्य जलजीवों से बचाता है, लेकिन इसकी जांच के लिए कोई भी प्रयोगात्मक अध्ययन नहीं किया गया था.

डॉ ग्रूटर ने कहा, ‘‘हमने अपने अध्ययन के दौरान मछली को कोकुन और बगैर कोकुन वाली स्थितियों में छोड़ा. जो मछलियां बगैर म्यूकस कोकुन के थीं, उनपर कोकुन वाली मछलियों की तुलना में अन्य जलीय परजीवियों के ज्यादा हमले हुए.’’ ये कोकुन बहुत कुछ मच्छड़दानी की तरह होते हैं.

Advertisement
Advertisement