गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ उन 550 से भी ज्यादा मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाना चाहिए जो इस पडोसी देश की विभिन्न जेलों में बंद हैं.
मोदी ने यह मुद्दा विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की पाकिस्तानी यात्रा से ठीक पहले उठाया है.
कृष्णा की पाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा की पूर्व संध्या पर मोदी ने कहा कि भारतीय मंत्री को अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह मोहम्मद कुरैशी के सामने यह मुद्दा उठाकर मछुआरों की रिहाई और उनकी जब्त नावें लौटाने की मांग करनी चाहिए.
मोदी ने प्रेट्र से फोन पर बात करते हुए कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि ये मछुआरे रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और दीवाली जैसे महोत्सवों से पहले अपने परिवार के पास फिर रहने लगें.’