तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना के कथित हमलों पर चिंता जताते हुए वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना भारतीय मछुआरों पर गोलियां चलाने से बाज आए.
मुखर्जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि के निवास पर उनसे मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि भारतीय मछुआरों पर गोलियां चलाने का कोई तुक नहीं बनता.
वित्तमंत्री ने श्रीलंकाई नौसेना को भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी करने से बाज आने को कहा और कहा कि अगर भारतीय मछुआरों ने अंतरराष्ट्रीय जलसीमा पार करने जैसी कोई गलती की हो तो वह उन्हें हिरासत में ले सकते हैं और उचित प्रक्रिया अपना सकते हैं.