scorecardresearch
 

झारखंड से पांच माओवादी गिरफ्तार

झारखंड के गढ़वा जिले में तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पांच कट्टर माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें चार 21 जनवरी को बारीगंवा में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट के मामले में आरोपी हैं. इस विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे.

Advertisement
X

झारखंड के गढ़वा जिले में तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पांच कट्टर माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें चार 21 जनवरी को बारीगंवा में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट के मामले में आरोपी हैं. इस विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक माइकल राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे समाप्त हुए अभियान के दौरान चतनिया और पार्सवार गांवों से गिरफ्तार किए गए. उनमें से चार के नाम बारीगंवा बारूदी सुरंग विस्फोट मामले की प्राथमिकी में हैं.’ संवाददाताओं से बाचतीत के दौरान राज के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 172 वीं बटालियन के कमांडेंट आर के डागर भी मौजूद थे.

राज ने बताया कि बारीगंवा बारूदी सुरंग विस्फोट के शीघ्र बाद दर्ज प्राथमिकी में अर्जुन यादव उर्फ अर्जन, मोहन यादव, सुरेंद्र प्रसाद और मनीष प्रसाद गुप्ता के नाम हैं. पांचवां माओवादी भी इस कांड में कथित रूप से शामिल था. पांचों गढ़वा जिले के निवासी हैं और झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में हत्या एवं अपहरण की घटनाओं में वांछित हैं.

Advertisement
Advertisement