scorecardresearch
 

5 आईजी को प्रोन्नति, 8 आईपीएस का तबादला

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संवर्ग से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद पर प्रोन्नति दी गयी, जबकि आठ अन्य का तबादला किया गया है.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संवर्ग से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद पर प्रोन्नति दी गयी, जबकि आठ अन्य का तबादला किया गया है.

Advertisement

गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात एन सी ढोंढियाल को प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक (निगरानी) का पद सौंपा गया है.

उन्होंने बताया कि विशेष निगरानी इकाई में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अभय कुमार उपाध्याय को प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए विशेष निगरानी इकाई में ही अपर पुलिस महानिदेशक का पद सौंपा गया है.

सुबहानी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) के पद पर तैनात राजेश रंजन को प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (वायरलैस एवं तकनीकी सेवाएं) के पद पर पदस्थापित किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) के पद पर तैनात के एस द्विवेदी को प्रोन्नति देते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) का पद पर सौंपा गया है.

Advertisement

सुबहानी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन एवं बजट) के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को प्रोन्नति देते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर तैनात किया गया है.

सुबहानी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के पद तैनात पारसनाथ राय को अपर पुलिस महानिदेशक :रेल: के पद पर स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (रेल) के पद पर तैनात सुरेश कुमार भारद्वाज को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

सुबहानी ने बताया कि गृह (विशेष) विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात सुनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन एवं बजट) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के पद पर तैनात राजेश चंद्रा को पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) के पद पर स्थानांतरित किया गया है. चंद्रा अपने कार्यों के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के प्रभार भी देखेंगे.

सुबहानी ने बताया कि पदस्थापना की प्रतिक्षा में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी आलोक राज को पुलिस महानिरीक्षक (बिहार गृह रक्षा वाहिनी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (रेल) के पद पर तैनात विनय कुमार इसके अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का प्रभार भी देखेंगे.

Advertisement

सुबहानी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) प्रीता वर्मा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए गृह (विशेष) विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

उन्होंने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी प्रकाश कुमार सिंहा को अगले आदेश तक के लिए अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक (ई) के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Advertisement
Advertisement