scorecardresearch
 

फिजा ने पड़ोसी पर लगाए संगीन आरोप

फिज़ा उर्फ़ अनुराधा बाली आजकल फिर सुर्ख़ियों में हैं. फिजा और उनके पड़ोसी ने एक दूसरे पर लगाए हैं संगीन आरोप.

Advertisement
X

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ प्रेम विवाह और फिर तलाक से चर्चा में आईं फिज़ा उर्फ़ अनुराधा बाली आजकल फिर सुर्ख़ियों में हैं. फिजा और उनके पड़ोसी ने एक दूसरे पर लगाए हैं संगीन आरोप.

Advertisement

फिज़ा के मुताबिक उनके पड़ोसी ने एक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है जो कि फिज़ा को गतिविधियां रिकॉर्ड करता है. फिजा का कहना है कि उनका पड़ोसी उनसे अश्लील हरकतें भी करता है. वहीं पड़ोसी और उसके घरवालों का कहना है कि फिजा उनके घर पत्थर मारती हैं, और गंदगी फेंकती हैं.

Advertisement
Advertisement