भारतीय वायुसेना की 27 वषीय फ्लाइट लेफ्टीनेंट निवेदिता ने 8848 मीटर पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर चढ़ कर एक नया इतिहास रच दिया. यह कारनामा करने वाली वह भारतीय वायुसेना की पहली महिला हैं.
निवेदिता ने भारतीय वायुसेना के 11 महिला सदस्यीय पर्वतारोही दल के साथ अपने अभियान की शुरूआत की थी. उन्होंने अपने सह पर्वतारोही कारपोरल राजू सिंधु (26) के साथ चार घंटे की अंतिम भीषण चढ़ाई के बाद सुबह करीब नौ बजे एवरेस्ट पर पहुंचने में कामयाबी पायी.
पिछले दो दिनों में एवरेस्ट पहुंचने वाले लोगों में पांच भारतीयों के नाम शामिल हो गये हैं. हरियाणा के युगल सुषमा और विकास कौशिक ने कल प्रेमलता अग्रवाल (48) के साथ एवरेस्ट पर पहुंचने में कामयाबी पायी थी. प्रेमलता एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला हैं.
अभियान के लिए प्रबंध करने वाले रीमो के नेपाल कार्यालय की प्रबंधक दुर्गा भंडारी ने बताया कि शिखर तक वायुसेना की महिला अधिकारी और कारपोरल के साथ दो शेरपा भी पर्वत चोटी तक गये थे.
खबरों में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना की अन्य महिला पर्वतरोही और अपने पुरूष सहयोगियों के साथ आने वाले दिनों में एवरेस्ट तक पहुंचने का प्रयास शुरू करेंगी. वायुसेना के दल के साथ एक चिकित्सक, आठ पुरूष सहयोगी पर्वतारोही भी गये हैं. दल का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन नरेन्द्र कुमार दहिया कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना की सभी महिला पर्वतरोही पहली बार एवरेस्ट के अभियान पर निकली हैं.