दक्षिण अफ्रीका में मूसलाधार बारिश की वजह से आई भयावह बाढ़ में मरने वालों संख्या 70 को पार कर गई है. बाढ़ की वजह से 8,000 से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है.
सरकार की प्रवक्ता वुयिल्वा किंगा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बाढ़ से राष्ट्रीय स्तर पर मरने वालों की संख्या 70 हो गई है. लगभग 8,400 लोगों के बेघर होने की खबर है.’ उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया है. बेघर हुए लोगों ने सामुदायिक केंद्रों और शिविरों में शरण ले रखी है.