scorecardresearch
 

कभी-कभी इंजन बंद करने को भी कह देते हैं हवाई यात्री: सर्वेक्षण

एक नये सर्वेक्षण में कहा गया है कि हवाई यात्री कभी-कभी विमान के चालक दल के सदस्यों से बेवकूफाना और अजीबोगरीब गुजारिश करते हुए यह तक कह देते हैं कि ‘काफी शोर हो रहा है, कृपया इंजन को बंद कर दीजिये या खिड़कियां खोल दीजिये’.

Advertisement
X

Advertisement

एक नये सर्वेक्षण में कहा गया है कि हवाई यात्री कभी-कभी विमान के चालक दल के सदस्यों से बेवकूफाना और अजीबोगरीब गुजारिश करते हुए यह तक कह देते हैं कि ‘काफी शोर हो रहा है, कृपया इंजन को बंद कर दीजिये या खिड़कियां खोल दीजिये’.

वर्जिन एटलांटिक विमानन कंपनी के चालक दल के करीब तीन हजार सदस्यों पर किये सर्वेक्षण में पाया गया कि कुछ हवाई यात्री यह तक नहीं समझ पाते कि विमान की खिड़कियां क्यों बंद हैं, जबकि कुछ सोचते हैं कि ‘इंजन बंद’ कर देने से शोर कम हो जायेगा.

असुविधा महसूस कर रहे यात्री जो अजीब सवाल करते हैं उनमें सबसे आम सवाल होता है, ‘क्या आप खिड़कियां खोल सकते हैं.’ ऐसे यात्री 35‍,000 फुट की उंचाई पर होने वाले वायु दबाव से अवगत नहीं होते.

‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, एक अन्य सवाल पूछा जाता है, ‘क्या आप इंजन बंद कर सकते हैं, क्योंकि इससे काफी शोर हो रहा है.’{mospagebreak}

Advertisement

लोग यह भी सवाल पूछ डालते हैं कि ‘क्या कप्तान वायु विक्षोभ को रोक सकते हैं.’ सर्वेक्षण बताता है कि कई हवाई यात्री काफी उच्च स्तर की सुविधा चाहते हैं. वे चालक दल के सदस्यों से यह तक पूछ लेते हैं कि क्या आप बता सकते हैं कि शॉवर कहां होगा.

एक सदस्य ने बताया कि एक यात्री ने उससे कहा कि उसे अपनी बॉर्बी डॉल की मालिश करानी है.

विमान पर मौजूद कम स्थान से अनभिज्ञ कुछ यात्री पूछते हैं, ‘क्या आप हमारे बच्चों को प्लेरूम तक ले जा पायेंगे’ और ‘क्या विमान में मैक्डॉनल्ड है.’

Advertisement
Advertisement