दिल्ली में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से रेल सेवाओं पर असर पड़ा. कम से कम 50 रेलगाड़ियां विलम्ब से चल रही हैं. बाद में हालांकि दिन निकलने के साथ धूप भी खिली. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में मौसम बेहतर है लेकिन देश के उत्तरी भागों में स्थितियां खराब होने के कारण रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं और उनके समय में परिवर्तन जा रहा है.
रेल विभाग के अधिकारी ने कहा, 'उत्तरी भारत में भारी कोहरे के कारण करीब 50 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं.' अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण ऐहतियात बरतते हुए 31 जनवरी तक 28 रेलगाड़ियों के संचालन को रद्द कर दिया गया है. बुधवार सुबह के कोहरे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, 'लगभग सभी उड़ानें निर्धारित समय पर रवाना हुईं.' राजधानी में सुबह 8:30 बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 350 मीटर रही गई और न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, 'अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.' मौसम विभाग के अनुसार मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन 16 दिसम्बर था जब न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सिय था.