उत्तर भारत में ठंड अपने शबाब पर पहुंच चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुका है कोहरे का आतंक. देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर घने कोहरे में लिपटा हुआ है. सुबह-सुबह हालत ये थी कि सड़क पर चंद कदमों के आगे देखना तक मुश्किल था. हवाई सफ़र हो, रेलयात्रा हो या फ़िर सड़क पर चलने का मामला हो, सब तरफ़ धुंध का राज है.
विमानों का उड़ना और उतरना मुश्किल हो रहा है. एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए हैं. ट्रेनें धड़ाधड़ रद्द हो रही हैं और सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही हैं.
विजिबिलिटी शून्य हो जाने से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों और विमानों की लैंडिंग प्रभावित है. दिल्ली से उड़ान भरने वाली 7 फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी है, जिनमें मुंबई, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और श्रीनगर की फ्लाइट शामिल है. दिल्ली पहुंचने वाली कई फ्लाइट लेट हैं. जिनमें अहमदाबाद और अमृतसर की फ्लाइट शामिल हैं.
कुल 14 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जिनमें दिल्ली से जाने वाली 13 फ्लाइट हैं, इसके अलावा दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स डाइवर्ट करनी पड़ी हैं.
कोहरे का आलम ये है कि रेलयात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. ट्रेनें या तो घंटों की देरी से चल रही हैं या फ़िर रद्द हो रही हैं. प्लेटफार्मों पर यात्रियों का जमघट लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनें अब तक लेट हो चुकी हैं. 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 8 गाड़ियों का समय बदला गया है.