इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार सुबह घना कोहरा छाया होने के कारण 80 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बाधित हुयीं.
इनमें से कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. कुछ को विलम्ब से शुरू किया गया जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा.
हवाईअड्डों से मिली सूचना के अनुसार 38 उड़ानों को निरस्त किया गया तथा 42 के मार्ग बदले गए. इनमें 14 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनउ और हैदराबाद की और मोड़ा गया.
सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे को करीब दो घंटे के लिए बंद रखा गया. इस दौरान कोहरा इतना घना था कि 100 मीटर दूर के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. शनिवार शाम पौने आठ बजे से ही धुंध छाने लगा था.