scorecardresearch
 

खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 8.53 प्रतिशत पर आई

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति की दर 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर 8.53 प्रतिशत पर आ गई. इससे पिछले सप्ताह खाद्य मुद्रास्फीति 8.76 प्रतिशत थी.

Advertisement
X

Advertisement

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति की दर 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर 8.53 प्रतिशत पर आ गई. इससे पिछले सप्ताह खाद्य मुद्रास्फीति 8.76 प्रतिशत थी.

खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी सरकार और रिजर्व बैंक के लिए एक बड़ी राहत है खासकर ऐसे समय में जब पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा घोषित मौद्रिक नीति में विशेष रूप से मुद्रास्फीति से मुकाबला करने पर जोर दिया गया.

पिछले साल की समान अवधि में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 20.91 प्रतिशत थी. 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान दालों के थोक मूल्यों में सालाना आधार पर 7.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, जिंसों के दाम अब भी एक साल पहले की तुलना में तेजी पर हैं. आलोच्य सप्ताह में जहां, अनाज एक वर्ष पूर्व की तुलना में 4.42 प्रतिशत महंगा हुआ, वहीं चावल 2.08 प्रतिशत और गेहूं 0.06 प्रतिशत महंगा रहा.

Advertisement

सब्जियों की कीमतें एक वर्ष पूर्व की तुलना में औसतन 3.44 प्रतिशत उंची हैं. सब्जियों में सालाना आधार पर आलू 0.27 प्रतिशत, जबकि प्याज 16.09 प्रतिशत महंगा हुआ. वहीं, फलों के दाम 32.69 प्रतिशत और दूध के दाम 5.16 प्रतिशत बढ़े. अंडा, मीट और मछली 5.13 प्रतिशत महंगे हैं.

मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु की अध्यक्षता में अंतर मंत्रालय समूह की शुक्रवार को एक बैठक होगी जिसमें देश में कीमत स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

बसु ने ताजा आंकड़ों के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली में कहा कि यद्यपि मुद्रास्फीति ‘निश्चित तौर पर काफी ऊंची’ है, इसमें नरमी आने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इसमें थोड़ी नरमी आएगी.’ पिछले साल की समान अवधि में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 20.91 प्रतिशत थी. 23 अप्रैल को समाप्त हुए में दालों के थोक मूल्य सालाना आधार पर 7.39 प्रतिशत कम थे.

हालांकि, जिंसों के दाम अब भी एक साल पहले की तुलना में तेजी पर हैं. आलोच्य सप्ताह में जहां, अनाज एक वर्ष पूर्व की तुलना में 4.42 प्रतिशत महंगा हुआ, वहीं चावल 2.08 प्रतिशत और गेहूं 0.06 प्रतिशत महंगा रहा.

सब्जियों की कीमतें एक वर्ष पूर्व की तुलना में औसतन 3.44 प्रतिशत ऊंची हैं. सालाना आधार पर आलू 0.27 प्रतिशत, जबकि प्याज 16.09 प्रतिशत महंगा रहा. फलों के दाम 32.69 प्रतिशत और दूध के दाम 5.16 प्रतिशत उपर चल रहे थे. अंडा, मीट और मछली भी 5.13 प्रतिशत महंगी थी.

Advertisement
Advertisement