भारत ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर बराक ओबामा को देश में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी और इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई वजह नहीं है.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी और अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर किसी चिंता की जरूरत नहीं है.’
ओबामा की छह नवंबर से शुरू हो रही भारत यात्रा के मद्देनजर देश में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे सवालों के जवाब में चिदंबरम ने यह बात कही. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर ने सोमवार को उनसे मुलाकात कर ओबामा की यात्रा के मद्देनजर की गयी तैयारियों पर संतोष जताया था.
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर मुझसे मुलाकात की. वह पूरी तरह संतुष्ट हैं.’ क्या मुंबई में सुरक्षा तैयारियों में कोई बाधा आयी थी जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम आदर्श आवास घोटाला में सामने आया है, इसके जवाब में चिदंबरम ने कहा, ‘सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.’