उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतोली शहर में दहेज की खातिर सुसराल वालों ने एक विवाहिता को घर से बाहर फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि आशु की पत्नी राधा रानी को कल घर से बाहर फेंक दिया. उसे गंभीर हालत में जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता के माता-माता ने उसके पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के बाद वे लोग फरार हो गये हैं.
इस बीच, जिले में एक अलग घटना में एक 22 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव जौली गांव के निकट राजबहा से बरामद हुआ है.
पुलिस को शक है कि लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.