कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने जनवरी, 2011 में किसी एक माह में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया है. माह के दौरान कंपनी की बिक्री चार गुना होकर 10,026 इकाई पर पहुंच गई है. जनवरी, 2009 में कंपनी ने 2,453 कारें बेची थीं.
इससे पहले मार्च, 2010 में कंपनी ने सबसे अधिक 9,478 कारें बेची थीं. कंपनी ने माह के दौरान अपनी काम्पैक्ट कार फिगो की 8,600 इकाइयों की बिक्री की.
फिगो की बिक्री का किसी एक माह में यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है. फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माइकल बोनहैम ने कहा, ‘हमने 2011 की शुरुआत रिकॉर्ड के साथ की है. हमने पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए एक माह में 10,000 से अधिक की बिक्री के आंकड़े को पार किया है.’
फोर्ड इंडिया की 2010 में बिक्री 83,887 वाहनों की रही है, जो 2009 की तुलना में 184 फीसद अधिक है.