scorecardresearch
 

विदेशी पत्रकारों ने डे की हत्या की निंदा की

फॉरेन कॉरेसपांडेंट क्लब ऑफ साउथ एशिया ने मुंबई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे एवं पाकिस्तान में सैयद सलीम शहजाद की हत्या की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.

Advertisement
X
ज्योतिर्मय डे
ज्योतिर्मय डे

फॉरेन कॉरेसपांडेंट क्लब ऑफ साउथ एशिया ने मुंबई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे एवं पाकिस्तान में सैयद सलीम शहजाद की हत्या की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.

Advertisement

करीब 500 पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के इस क्लब ने कहा, ‘‘दोनों ही समाज को अपनी निर्भीक एवं महत्वपूर्ण सेवा दे रहे थे. दोनों की ड्यूटी के दौरान हत्या की गई.’’

क्लब ने कहा, ‘‘जब उनकी हत्या की गई उस समय दोनों महत्वपूर्ण खबर पर काम कर रहे थे. जे डे ने शक्तिशाली तेल माफियाओं और काले धन को सफेद करने वालों से जुड़ी खबर को उजागर किया था, जबकि सैयद सलीम शहजाद ने खुलासा किया था कि कैसे अलकायदा के आंतकी पाकिस्तानी सेना में घुसपैठ कर रहे हैं.’’

क्लब ने कहा कि अधिकारियों और नेताओं को महज भर्त्सना करने की बजाय दोषियों को कठघरे में लाने लिए प्रयास करने चाहिए.

Advertisement
Advertisement