पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से उनके गांव में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.
हजारे के सहायक दत्ता आवरी ने बताया, ‘जनरल सिंह ने हजारे से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.’ जनरल सिंह इस साल मई में सेवानिवृत्त हुए हैं. वह हजारे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समर्थन में हैं और विगत में हजारे के साथ मंच को साझा कर चुके हैं.
अन्ना का हाल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था और वह पश्चिम महाराष्ट्र स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
आवरी ने कहा, ‘किरण बेदी और कुछ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शुक्रवार को हजारे से मिलेंगे.’ हजारे ने बुधवार को घोषणा की थी कि ‘जन लोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ के लिए लड़ाई अगले साल जनवरी में पटना से शुरू होगी.
हजारे ने कहा है कि हजारों युवक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं और प्रौद्योगिकी समर्थित नेटवर्क की मदद से उनकी संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी.
देशव्यापी संगठन बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने को लेकर गत 14 अक्टूबर को रालेगण सिद्धि में 10 तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक हुई थी.