scorecardresearch
 

राष्‍ट्रमंडल घोटाला: दरबारी, महेंद्रू और जयचंद्रन सीबीआई हिरासत में गए

दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अधिकारियों, टी एस दरबारी, संजय महेंद्रु और एम जयचंद्रन को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अधिकारियों, टी एस दरबारी, संजय महेंद्रु और एम जयचंद्रन को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

Advertisement

तीनों अधिकारियों को लंदन में पिछले साल आयोजित ‘क्वींस बेटन रीले’ में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने आयोजन समिति के पूर्व संयुक्त महानिदेशक दरबारी, पूर्व उप-महानिदेशक महेंद्रु और पूर्व संयुक्त महानिदेशक (वित्त) जयचंद्रन को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए एस यादव की अदालत में पेश किया.

15 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद से ही दरबारी और महेंद्रु सीबीआई हिरासत में थे जबकि जयचंद्रन को जांच एजेंसी ने कल गिरफ्तार किया था. दरबारी और महेंद्रु के लिए सीबीआई हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने के अनुरोध के वक्त एजेंसी ने कहा कि दोनों पूर्व अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वे उनके सवालों के जवाब नहीं दे रहे. बहरहाल, अदालत ने सीबीआई को जयचंद्रन के अलावा दरबारी और महेंद्रु को अगले तीन दिन तक ही अपनी हिरासत में रखने की अनुमति दी.

Advertisement
Advertisement