scorecardresearch
 

कोर्ट ने फॉर्मूला-1 रेस की अनुमति दी, टिकटों की बिक्री का 25 प्रतिशत देना होगा

सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन रेस के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया. हालांकि आयोजकों को टिकटों की बिक्री का 25 प्रतिशत एक अलग खाते में जमा करना होगा जो न्यायालय की अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Advertisement
X
फार्मूला वन रेस
फार्मूला वन रेस

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन रेस के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया. हालांकि आयोजकों को टिकटों की बिक्री का 25 प्रतिशत एक अलग खाते में जमा करना होगा जो न्यायालय की अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
न्यायमूर्ति डी के जैन और ए आर दवे ने अंतरिम आदेश में निर्देश दिये कि फार्मूला वन रेस के आयोजकों को कर में मिली छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतिम फैसले के बाद ही इस रकम के बारे में तय किया जायेगा.

शुरू होने वाली है फार्मूला वन रेस
न्यायालय ने आयोजकों की यह दलील खारिज कर दी कि इस निर्देश से फार्मूला वन रेस के प्रचार पर विपरीत असर पड़ेगा क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन है.
पीठ ने कहा कि इससे नकारात्मक प्रचार कैसे होगा, यह समझ से परे है.

Advertisement
Advertisement