ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमलों की ताजा घटनाओं के तहत ब्रिस्बेन में हुई दो अलग अलग वारदात में तीन टैक्सी चालकों सहित चार भारतीय युवकों पर हमला कर दिया गया.
‘‘क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में चार और भारतीयों पर हमले हुए. इनमें से एक घटना में तीन टैक्सी चालकों को निशाना बनाया गया तीन में से एक चालक ने बताया कि किस तरह उसे मुक्का मारा गया और टैक्सी से बाहर खींचा गया. ’’ माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाने वालों में 70 फीसदी भारतीय हैं. लिहाजा, उनके इस तरह के हमलों का शिकार होने की आशंका भी ज्यादा रहती है.ये ताजा हमले भारतीयों के खिलाफ इस महीने हुई 10वीं घटना है.
एक अन्य घटना में पिज्जा डिलीवरी करने वाले एक 23 वर्षीय युवक को क्रिकेट के बैट से मारा गया और तब लूट लिया गया जब वह ब्रिस्बेन में पिज्जा पहुंचाने जा रहा था.
इस बीच, ब्रिस्बेन स्थित भारतीय वाणिज्य दूत एस डी. सिंह ने ‘प्रेस ट्रस्ट’ से कहा कि पुलिस ने उन्हें हमलों के बारे में कल सूचित किया था। एक घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पास इन घटनाओं के बारे अधिक विवरण नहीं है.