सोमवार को घोषित की गयी आईसीसी वर्ष की एकदिवसीय टीम में पूरा दबदबा है. भारत के चार खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है और महेंद्र सिंह धोनी को इसका कप्तान नियुक्त किया गया है.
जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है उनमें सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, विश्व कप के 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान शामिल हैं. धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त करने के अलावा लगातार चौथे साल विकेटकीपर भी बनाया गया है.
विश्व टीम में भारत के सबसे अधिक खिलाड़ी है लेकिन सचिन तेंदुलकर को इसमें जगह नहीं मिली. विश्व कप के उपविजेता श्रीलंका के दो खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल हैं जबकि 12वां खिलाड़ी भी उसी का है.
दक्षिण अफ्रीका के दो जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान का एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल है. सहवाग के साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पारी की शुरुआत करने के लिये रखा गया है जबकि श्रीलंका के ही कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को चौथे और पांचवें नंबर का बल्लेबाज बनाया गया है जबकि युवराज को बल्लेबाजी क्रम में छठे और धोनी को सातवें नंबर पर रखा गया है.
जहीर खान के साथ पाकिस्तान के उमर गुल और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे जबकि इंग्लैंड के ग्रीम स्वान को इस विश्व एकादश में एकमात्र स्पिनर रखा गया है.
लॉयड ने कहा कि वनडे टीम में भारतीयों का दबदबा विश्व कप में उनकी सफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा,‘वर्ष की वनडे टीम भारत की सफलता को दर्शाती है. इसमें उसके चार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान शामिल है.
युवराज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे जबकि धोनी फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहे जबकि उप विजेता श्रीलंका के तीन खिलाड़ी टीम में शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह 50 ओवर की क्रिकेट के लिये बेजोड़ वर्ष रहा. मुझे लगता है कि प्रत्येक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में देखा कि यह प्रारूप कितना रोमांचक है.आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ घटनाओं में से एक है और उस दिन जो भी मुंबई में था वह उस शाम विश्व कप फाइनल को नहीं भूला होगा.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मोरीसन और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पाल एडम्स चयन पैनल के अन्य सदस्य थे.
वर्ष की आईसीसी वन डे टीम इस प्रकार हैः (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) तिलकरत्ने दिलशान, वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ग्रीम स्वान, उमर गुल, डेल स्टेन और जहीर खान. बारहवां खिलाड़ी-लसिथ मालिंगा.