मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सिलसिलेवार बम धमाकों में चार लोग घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहला विस्फोट थोबल जिले में जिला मुख्यालय के नजदीक एक मेला मैदान में सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रबंध किए जा रहे थे.
घायल चार लोगों की पहचान वाई मनाउ सिंह (52), सनबंता दास (22), आकोइजाम देवी (65) और निंगोबम मणिसम देवी (65) के रूप में हुई है.
सूत्रों ने बताया कि इनकी हालत गंभीर बताई जाती है.
तीन जबर्दस्त बम विस्फोट यहां राजधानी परिसर में उस समय हुए जब मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह पहली मणिपुर राइफल्स के परेड मैदान में मुख्य समारोह के दौरान भाषण दे रहे थे.