scorecardresearch
 

मुंबईः फार्म हाउस में मिला 4 लोगों का शव, 3 की शिनाख्त हुई

मुंबई में एक फार्म हाउस से चार लोगों की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये वारदात मुंबई से कुछ दूर पनवेल में हुई है. रायगढ़ जिले के पनवेल में एक फार्महाउस में बुधवार सुबह चार लोगों की लाश मिली.

Advertisement
X
पनवेल फार्म हाउस में हत्या
पनवेल फार्म हाउस में हत्या

मुंबई में एक फार्म हाउस से चार लोगों की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये वारदात मुंबई से कुछ दूर पनवेल में हुई है. रायगढ़ जिले के पनवेल में एक फार्महाउस में बुधवार सुबह चार लोगों की लाश मिली.

Advertisement

इनमें से तीन लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि चौथे की अभी पहचान नहीं हो सकी है. दो लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं और तीसरे आदमी के बारे में कहा जा रहा है वो ज्योतिषी है.

पुलिस के मुताबिक ये चारों लोग इस फार्महाउस में पार्टी के लिए आए थे. सुबह जब फार्महाउस का माली गार्डेन में गया तो उसे चारों लाश दिखाई पड़ी. माली ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस को इस मामले में हत्या का शक है, हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ये फार्महाउस किसी डॉक्टर नेरुरकर का बताया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement