बिहार के गया जिले के मुफस्स्लि थाना अंतर्गत भादन गांव के समीप बारातियों को ले जा रही एक जीप के पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीप बारातियों को लेकर निमी फतेहपुर गांव से बेलागंज थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी.
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. दुर्घटना में घायल लोगों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.