जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश में चार आतंकवादी मारे गए.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने इसके साथ ही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. यह घटना बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घटी. प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
खुफिया संस्थाओं द्वारा राज्य में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश करने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी थी. पहाड़ी दरे पर बर्फ पिघलने के बाद घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं.