scorecardresearch
 

बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं, 4 मरे

बिहार में कई नदियों के खतरे के निशान के ऊपर बहने के कारण बाढ़ की स्थिति में कई स्थानों पर कोई सुधार नहीं हुआ है, जबकि गोपालगंज जिले में पानी में बह जाने के कारण एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में कई नदियों के खतरे के निशान के ऊपर बहने के कारण बाढ़ की स्थिति में कई स्थानों पर कोई सुधार नहीं हुआ है, जबकि गोपालगंज जिले में पानी में बह जाने के कारण एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव में बाढ़ के कारण पलायन कर सुरक्षित स्थान की ओर जाने के क्रम में मंगलवार को एक महिला और उसके भतीजे की मौत हो गयी. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, और मधुबनी जिले में 100 से अधिक गांव बाढ की चपेट में हैं.

केंद्रीय जल आयोग सूत्रों ने बताया कि बागमती, कोसी, महानंदा, और अधवारा समूह की नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर था.

आयोग सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही थी. कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया के बसुआ, महानंदा नदी का पूर्णिया के ढेंगराघाट में खतरे के निशान से ऊपर था.

राज्य में बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण अबतक चार लोगों की मौत हो गयी है. दो लोगों की मौत पश्चिम चंपारण के बगहा जबकि गोपालगंज में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement