scorecardresearch
 

तिहाड़ के 14 कैदियों को मिली नौकरी

तिहाड़ जेल के 14 कैदियों को निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से नौकरियों की पेशकश की गयी है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

तिहाड़ जेल के 14 कैदियों को निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से नौकरियों की पेशकश की गयी है.

Advertisement

सजा काटने के दौरान पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने वाले इन कैदियों को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी की पेशकश की गयी है.

जेल प्रशासन ने अच्छे बर्ताव, शैक्षिक योग्यता और सजा समाप्त होने की अवधि को ध्यान में रखते हुए 43 कैदियों के नामों की छंटनी की.

गृह राज्य मंत्री गुरूदास कामत ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि इनमें से 14 कैदियों को अब तक नौकरियों के पत्र मिल गये हैं. अन्य कैदियों के बारे में कंपनियां जेल प्रशासन को आने वाले समय में सूचित करेंगी.

जिन कंपनियों और एनजीओ ने कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए इन कैदियों को चुना, उनमें अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स, प्रेडे सिक्योरिटी, एएसपी सीलिंग प्राडक्टस लिमिटेड, वेदांत फाउण्डेशन, क्रिएटिव इनोवेशन, गुड हाउस कीपिंग, जेआरए एंड एसोसिएटस, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, रिलेक्सो फुटवियर लिमिटेड शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement