scorecardresearch
 

चौथा ई-मेल: अहमदाबाद में बड़े हमले की धमकी

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट के बाद इंडियन मुजाहिदीन के ‘छोटू’ नाम के सदस्य ने एक नया ई-मेल भेजा है, जिसमें अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में अगला हमला करने की चेतावनी दी गयी है.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट के बाद इंडियन मुजाहिदीन के ‘छोटू’ नाम के सदस्य ने एक नया ई-मेल भेजा है, जिसमें अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में अगला हमला करने की चेतावनी दी गयी है.
अब कैसे होगी दिल्‍ली की सुरक्षा | दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट  

Advertisement

यह ई-मेल दिल्ली और मुंबई के मीडिया संगठनों को भेजा गया है. इसमें भी दावा किया गया है कि ‘किल इंडियन एट द रेट याहू डॉट कॉम’ से भेजे गये पहले के ई-मेल का सही अर्थ निकाला जाये जो कहता है कि इंडियन मुजाहिदीन अगला हमला अहमदाबाद में करेगा.
 ठोस सुराग नहीं, मृतक संख्या 13 | LIVE TV

नया ई-मेल जी-मेल के उसी आईडी ‘छोटूमिनानी5 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम’ से भेजा गया. यह शक्रवार शाम छह बजकर 39 मिनट पर मीडिया संगठनों को मिला.

इसमें दावा किया गया कि इंडियन मुजाहिदीन ने ही काफी सोच-विचार करने के बाद उच्च न्यायालय में विस्फोट किया. इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली पुलिस को ई-मेल का पता लगाने की भी चुनौती दी गयी है.

इसमें यह भी दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस को जो तीसरा ई-मेल मिला था वह ‘सही तथा अपडेट कर भेजा गया था’.

Advertisement

मुंबई और दिल्ली के मीडिया संगठनों को गुरुवार को भी ई-मेल मिला था. इसे भी इंडियन मुजाहिदीन के ‘छोटू’ ने कथित तौर पर भेजा था. इसमें दिल्ली विस्फोट की जिम्मेदारी ली गयी थी और आगाह किया गया था कि एक अन्य विस्फोट एक शॉपिंग मॉल में होगा.

यह ई-मेल ‘ छोटूमिनानी5 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम’ से भेजा गया था जो दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मिला था. इसमें दावा किया गया था कि हरकत उल जेहाद ए इस्लामी (हूजी) की विस्फोट में कोई भूमिका नहीं है और इसे इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया था.

ई-मेल में यह भी बताया गया था कि विस्फोट के लिये बुधवार को इसलिये चुना गया क्योंकि उच्च न्यायालय में यह दिन व्यस्तता भरा होता है और वहां काफी भीड़ मौजूद रहती है.

दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को जनहित याचिकाओं की सुनवाई होती है. ई-मेल में दावा किया गया कि एक और विस्फोट शॉपिंग मॉल में किया जायेगा.

गृह सचिव यू. के. बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि हम मीडिया संगठनों को मिले ई-मेल की प्रामाणिकता और सत्यतता पर गौर कर रहे हैं और उसे गंभीरता से ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement