लीबिया से एयर इंडिया के चौथे विशेष विमान से मंगलवार सुबह 331 भारतीयों की वतन वापसी हुई. इसके साथ ही अब तक 1083 भारतीय वहां से लौट चुके हैं. बीती रात तीसरे विशेष विमान से 266 भारतीय वापस हुए.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का विमान एआई-170 मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर 331 भारतीयों को लेकर उतरा. विमान ने त्रिपोली हवाई अड्डे से रात साढ़े आठ बजे (आईएसटी के मुताबिक) उड़ान भरी थी.
इससे पहले नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि लीबिया से तीसरा विशेष विमान रात डेढ़ बजे 226 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा. रवि ने तीसरे विशेष विमान से आये भारतीयों का आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर स्वागत किया. वे अप्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री भी हैं.
त्रिपोली में फंसे भारतीयों को लाने के लिए तीन और विमान सुबह वहां के लिए रवाना हो गये. रवि ने कहा कि 1100 लोगों को बेंगाजी से लाया जा चुका है और उन्हें समुद्री जहाज से मिस्र के अलेक्जेंडरिया लाया जा रहा है.{mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘‘18 हजार भारतीयों में से दस हजार त्रिपोली में फंसे हुए हैं.’’ चौथे विशेष विमान से यहां पहुंचे यात्री दिनेश कुमार साहनी ने कहा, ‘‘लीबिया में स्थिति ठीक नहीं है. त्रिपोली में दिन में स्थिति ठीक होती है लेकिन रात में बाहर निकलना सुरक्षित नहीं होता.’’