अमेरिकी सैनिकों ने ओसामा बिन लादेन को जिस जगह पर मारा वहां से प्राप्त दस्तावेजों में फ्रांस पर हमले की योजना की जानकारी मिली है. यह बात फ्रांस के एक खुफिया सूत्र ने कही.
सूत्र ने कहा कि हां, हमें अपने अमेरिकी दोस्तों से दस्तावेज मिले हैं. यह सूचना पहले ‘पेरिस मैच’ पत्रिका में छपी खबर और ‘फ्रांस इंफो’ रेडियो की खबर से मेल खाता है लेकिन उन्होंने कहा कि दस्तावेज पूर्ण योजना के बजाए अभिव्यक्ति ज्यादा लगता है और उस परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की जरूरत है.
अमेरिकी नेवी सील्स को दो मई के अभियान के दौरान यह दस्तावेज हाथ लगा. इस अभियान में उन्होंने इतिहास के सर्वाधिक वांछितों में शामिल अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.
खुफिया सूत्र ने कहा कि दस्तावेज में फ्रांस के खिलाफ चेतावनी थी और उस पर सावधानीपूर्वक गौर किये जाने की जरूरत है. सूत्र ने कहा कि वे फतवा से ज्यादा टिप्पणियां लगती हैं.
फ्रांस के आंतरिक और विदेश खुफिया सेवा डीसीआरआई और डीजीएसई ने मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. बिन लादेन ने फ्रांस के खिलाफ कई चेतावनी जारी की थी. उसने अंतिम चेतावनी जनवरी 2011 में ऑडियो टेप जारी कर दी थी.
छापेमारी के बाद जून में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जब्त दस्तावेज से पता चलता है कि अल कायदा नेटवर्क बेहद दबाव में था.