फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के बुर्का पहनने पर सोमवार से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यूरोपीय देशों में फ्रांस सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला राष्ट्र है. अन्य यूरोपीय देश बुर्के पर प्रतिबंध की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फ्रांस ने पहली बार इसे अमल में लाने की पहल की है.
फ्रांस के अधिकारियों ने अंदाजा लगाया है कि करीब 40 से 60 लाख मुस्लिम आबादी में से तकरीबन 2000 महिलाएं अरब और दक्षिण एशिया की परंपराओं के मुताबिक अपना चेहरा ढंकती हैं.
यह कानून उस समय आया है, जब फ्रांस और उसकी मुस्लिम आबादी के बीज सबंधों में खटास आ रही है तथा राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी पर आरोप लग रहे हैं.{mospagebreak}
पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रतिबंध के खिलाफ पेरिस में प्रदर्शन कर रहे 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 19 महिलाएं भी शामिल है जिन्होंने बुर्का पहन रखा था.
गौरतलब है कि बेल्जियम की संसद ने भी इसी तरह का कानून पारित किया है लेकिन उसे लागू किया जाना बाकी है.